धूमधाम से गणपति प्रतिमा विसर्जित
जौनपुर। ग्राम मढ़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित की श्री गणेश प्रतिमा का कोरोना के कारण अगले तीसरे दिन ही बशुई नदी नूरपुर में विसर्जित कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त श्री गणपति सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को गणेश चतुर्थी के पर्व पर श्री गणेश प्रतिमा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना की गई थी। इसके बाद गणपति भगवान की महाआरती व छप्पन भोग लगाए गए। कथा प्रसाद वितरित किया गया। सोमवार को श्रद्धालु श्री गणेश जी की प्रतिमा को लेकर यमुना नदी के तट पर पहुंचे। यहां पर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ प्रतिमा को यमुना नदी में विसर्जित कर दिया।
पण्डाल में हवन-पूजन के साथ भण्डारे का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन बाल गणेशा आयान ग्रुप द्वारा किया गया। आयोजन में भरत लाल यादव मुन्ना भाई नीरज लालू मोनू शिवकुमार राहुल विवेक किशन आदि लोगों का सहयोग रहा।