logo

दिव्यांग संरक्षण संगठन छत्तीसगढ़

आज दिनांक 17/12/2023 दीन रविवार की रात्रि कालीन में दिव्यांग संरक्षण संगठन छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिला के हर क्षेत्र में स्वयं दौरा करके गरीब निसहाय लोगो को शीतकालीन ऋतु में ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की लंबी उम्र की कामना एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ऐसा प्रयास समय-समय पर हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के हर जिले में करने की पूर्ण कोशिश करेंगे हमारे इस प्रयास में मानो कुछ पल ऐसा लगा उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान 😊से हमारा जीवन सफल हो गया l इस संगठन में उपस्थित बी. दिलीप कुमार जी संगठन अध्यक्ष, मानस रंजन जी संगठन उपाध्यक्ष, किशोर कुमार जी जनरल सेक्रेटरी, एवं साबी संगठन के प्रभारी सन्तोष यादव जी, धर्मेंद्र कुमार जी, सी.एस.वर्मा जी प्रफुल्ल भुयन जी, इश्वर राव जी, अभी सिंह जी, रौनक यादव जी, सरवन मोनू जी, रवि जी, अभिषेक जी, अंकुर गुप्ता जी, अन्य साथी गण की उपस्थित रहीं l

13
865 views