युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
जयपुर। हरमाड़ा थाने में एक युवती ने एक युवक पर अपने साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय हरमाड़ा निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया है। युवती फैशन डेमो और कत्थक नृत्य सिखाने का काम करती है। उसके सामने चित्रादित्य भट्ट रहता है। युवती ने आरोप लगाया कि चित्रादित्य उसे आते-जाते देख कर गलत कमेंट करता है और मकान की छत पर खड़े होकर मेरी तरफ गलत इशारे करता है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसके पास आने वाली लड़कियों की चुपचाप फोटो वीडियो लेता है और अश्लील टिप्पणियां करता है। कुछ महीने पहले भी, चित्रादित्य भट्ट ऐसी हरकत की थी जहां थाने में दोनों बाप बेटे आकर माफी मांगी थी, लेकिन यह लोग अब फिर से उसे परेशान करने लगे हैं।