पीएम ने लिए साहसिक निर्णयः जेपी नड्डा
तमिलनाडु। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक निर्णय लिए हैं। इस महामारी की लड़ाई में प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि लाकडाउन में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभाई। करोड़ों लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।