औरेया के बेला चौराहे पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान
बेला (औरैया)। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के आदेश के अनुसार बेला चौराहे पर उपनिरीक्षक पान सिंह ने चेकिंग करते हुए दो पहिया वाहनों के बिना हैलमेट लगाये चालकों व बगैर मास्क वालों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहनों के बिना हैलमेट व बिना मास्क वाले चालकों के चालान काटे।
उन्होंने हिदायत भी दी कि कोरोना जैसी महामारी में घर से सुरक्षित होकर ही बाहर जाएं तो सदैव मास्क का उपयोग करें जिससे खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं। एक तरफ पुलिस दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग कर रही थी। इसके विपरीत मुख्य चौराहे पर एक कंटेनर मुड़ते वक्त अचानक से विद्युत पोल से जा टकराया जिससे कि वो टूट कर गिर गया।
इस दौरान विद्युत पोल के के पास कोई खड़ा नहीं था वर्ना बहुत ही बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर मौजूद पुलिस वहाँ तमाशबीन बनी खड़ी देखती रही तथा कंटेनर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कंटेनर चालक पोल गिरते ही वहाँ से फरार हो गया।