logo

लॉकडाउन में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

धनबाद। लॉकडाउन में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का खेल जारी है। रेलवे के बाद अब एयरपोर्ट और एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है। इसके माध्यम से युवाओं को नौकरी के नाम पर फॉर्म भरवाने के एवज में 500 से 5 हजार रुपए तक वसूली की जा रही है। इसका खुलासा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने किया है।

 उन्होंने कहा कि, 'काफी संख्या में युवकों के फोन एयरपोर्ट पर आ रहे हैं कि आपके यहां मैंने फॉर्म भरा है। युवा ऐसे किसी तरह के झांसे में नहीं आयें। एयरपोर्ट या एयरलाइंस में किसी तरह की बहाली नहीं हो रही है। इसी तरह की इंक्वायरी इंडिगो और गो एयरवेज के पास भी आ रही है।'

एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्टीकरण किया जारी : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि रांची एयरपोर्ट पर किसी प्रकार की कोई बहाली नहीं हो रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से कई व्यक्तियों द्वारा टेलीफोन और ई-मेल से सूचना दी गयी।

बीते माह भी इसी तरह रेलवे में वैकेंसी के नाम पर फर्जी विज्ञापन निकाला गया। जब रेलवे को इसकी खबर हुई तो आरपीएफ के अफसर ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को यह मालूम नहीं है कि केस की जांच कहां तक पहुंची। इससे पता चलता है कि इस तरह के केस की जांच में भी पुलिस गंभीर नहीं है।

साइबर फ्रॉड पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपना निशाना बनाते हुए उनके फेसबुक मैसेंजर हैक कर रहे हैं। मैसेंजर के माध्यम से फ्रेंड लिस्ट के लोगों को मैसेज भेज कर दोस्त की मां का इलाज कराने की बात कहकर अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराकर ठगी कर रहे हैं।

 रविवार को सदर थाने में पदस्थापित एक एएसआई का फेसबुक मैसेंजर हैक कर उनके फ्रेंड लिस्ट के कई लोगों को मैसेज भेज कर इलाज के नाम पर पैसे की मांग की। हालांकि, साइबर फ्रॉड ने जितने भी लोगों को मैसेज किया, उनको पहले से ही इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि अकाउंट हैक हो गया है।

एयरपोर्ट या एयरलाइंस में जब नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकलती है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर वैकेंसी निकलती है। वैसे ही एयरलाइंस भी जब वैकेंसी निकालती है तो अपनी वेबसाइट पर निकालती है। किसी दूसरे वेबसाइट पर बहाली का विज्ञापन आता है तो समझें कि वह फर्जी है। ऐसे फर्जी वेबसाइट से युवक सतर्क रहें।

144
14713 views