सड़क पर फैली मिट्टी ने बारिश में बढ़ाईमुसीबत
राजसमंद (राजस्थान)। बामन टुकडा मुख्यालय से केलवा आमेट जाने वाली मुख्य सड़क पर पड़ी मिट्टी से बारिश के दिनों में फिसलन बढ़ गई है। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि यह मिट्टी मिनिरल्स एसोसिएशन की ओर से डाली गई है। बारिश होने से पूरी सड़क पर कीचड़ हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। इस दिक्कत को लेकर पंचायत भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। हर साल बारिश के समय सड़क पर मिट्टी डाल दी जाती है। यह हाल तब है जब हर साल मिनरल्स एसोसिएशन विकास के नाम पर गाड़ी वालों से पैसे वसूलती है, लेकिन अभी तक रोड नहीं बन पा रही है।