ढोल ताशे बंद करवाने के चक्कर में मारपीट, दो ज़ख्मी
गोपालगंज। थाना विजयीपुर के मटियारी गांव में एक युवक ढोल ताशे को बंद कराना महंगा पड़ गया सूत्रों से पता चला है कि बीती रात सरफराज नाम का लड़का अपने घर के सामने बजे रहे ढोल ताशे को बंद करने पहुंचा। वहां पर पहले से ही मौजूद लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे सरफराज को हल्की फुल्की चोट लगी। तदुपरांत, कुछ लोग मिल कर सरफराज के घर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे।
इसमें सरफराज के पिता नुरालाम और मां को के सिर में गंभीर चोटें आयीं। हालात बिगड़ते देख मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले। आनन-फानन में सरफराज के माता-पिता को विजयीपुर सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
वहां पर डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर बतायी है। पुलिस ने मामले को दर्ज करके कार्रवाई शुुुरू कर दिया हैै, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।