logo

ग्राम पंडरबा किला में बीते ढाई दशक से रुके पड़े हैं विकास कार्य, जनता परेशान

हरदोई। पिहानी ब्लॉक के पंडरबा किला ग्रामें बीते 25 वर्ष से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव के निवासियों ने मौजूदा ग्राम प्रधान तथा सचिव पर आरोप लगाया है कि वे ग्राम विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उनका कहना है कि, 'बारिश के मौसम में तीन फिट के गड्ढे ग्रामवासियों को दिक्कतें हो रही हैं। इस कोरोना महामारी के दौरान भी गांव की नालियों में लगातार जलभराव व गंदगी नजर आ रही है। ग्राम के सफाई कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह लापरवाह हैं। ग्रामीणों ने जब पंडरबा किला ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान ने अकाउंट मे रकम होने का हवाला दिया कहा कि विकास कैसे कराया जाये।' 

ग्रामवासी देशराज, राजिन्दर, तोता राम, संतराम, सियाराम, महिपाल, दयाराम, राजेश सभी ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से जल्द ही विकास करवाने की अपील की है।

144
14685 views