शौच को गयी महिला की बिजली लाइन की चपेट में आने से हुई मौत
हरदोई। जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा में नन्हीं देवी पति रामेश्वर उम्र 55 वर्ष आज सुबह गांव के बाहर शौच करने जा रही थी उसी समय वहां से निकली 11,000 लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 'आज सुबह नन्हीं देवी कल 5:00 बजे अपने घर से शौच करने जा रही थी, उसी समय गांव के बाहर बने बाग के ऊपर से निकली हुई 11000 पावर की लाइन का तार छू जाने से उसकी मौत हो गयी।' गांव वालों ने बताया कि, 'कई बार शिकायती पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। यदि कार्रवाई हो गई होती तो आज यह बड़ा हादसा न होता।' विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण गांव में आक्रोश का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ नन्ही देवी की मौत की खबर सुनते ही गाँव में मातम सा छा गया।