logo

सोंच कुछ नया करने की

टेक्नोक्रैट एक ऑनलाइन आर्गेनाईजेशन जिसने कोरोना काल में भी छात्रों के लिए कुछ नया करने की कोशिश की।  टेक्नोक्रैट के फाउंडर अर्पित मिश्रा से हुई बात में उन्होंने बताया की ये ऑनलाइन आर्गेनाईजेशन उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में एक है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को कुछ नया सिखाना है अर्पित ने बताया की करियर गाइडेंस से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ को लेकर उनकी आर्गेनाईजेशन ने वेबिनार करवाए है जिसमे की स्टूडेंट्स ने अपनी समस्याएं एक्सपर्ट्स से पूँछी । अर्पित ने बताया की कोरोना काल में बहुत से स्टूडेंट्स परेशान से हो गए थे तो उन्हें कुछ सीखने जैसा कंटेंट देना जिम्मेदारी थी।  उन्होंने बताया की अगर हम कुछ अच्छा करने की ठान ले तो सब अच्छा ही होता है।  उन्होंने बताया की उनकी आर्गेनाईजेशन ने ६ से भी अधिक वेबिनार करवाए जिसमे की ७० से भी अधिक विश्वविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।  उन्होंने सभी से ये अपील की कोरोना काल में अपने एवं अपने परिवार का ध्यान रखे ये एक ऐसा वक़्त है जिसमे हम कुछ नया सीख और कर सकते हैपरिस्थिति कुछ भी हो लकिन हमेशा हमे तैयार रहना चाहिए  

144
14691 views