सोयाबीन की फसल में फली नहीं लगी, बर्बाद हुई फसल
शिवपुर (रतलाम)। शिवपुर के किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में बीमारी और सोयाबीन की फसलों में फली भी नहीं लगी।
क्षेत्र के हेमराज पाटीदार सत्यनारायण प्रजापति, जगदीश जादव, धीरज पाटीदार, कांतिलाल कांगरा, सुरेश पाटीदार आदि किसानों ने बताया कि, 'सोयाबीन की फसलों में अभी से पीली पड़ गयी है और फली नहीं लगी। शुरुआत में फसल अच्छी थी, मगर इस महीने में खराब होने लगी। तीन माह भी नहीं हुए और फली में दाना आना शुरू हुआ और यह समस्या आना शुरू हो गयी है। इस तरह तो एक क्विंटल भी उत्पादन नहीं निकल सकता है।'
इस पर ग्राम सेवक हरीश मईडा ने फसलों को देखकर किसानों को बताया कि, 'सोयाबीन की फसल में फली नहीं लगी। अधिकतर किसानों के खेतों में यह समस्या हो रही है सोयाबीन मैं फली पीली पड़ कर सूख रही है। फली में दाने भी सूख रहे हैं। किसानों ने कृषि विभाग और तहसीलदार विभाग के अधिकारियों को सर्वे के लिए मांग की गयी।'