logo

झारखण्ड :झारखण्ड की रहने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल एवं प्रवक्ता , एम्बेसडर डॉ अराधना कुमारी को स्टार बुक ऑफ इंटरनेशनल द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया

झारखण्ड की  रहने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल एवं प्रवक्ता , एम्बेसडर डॉ अराधना कुमारी को स्टार बुक ऑफ इंटरनेशनल द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड ,और इंटरनेशनल स्टार एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। स्टार इंटरनेशनल अवॉर्ड का मानना है स्टार बुक ऑफ इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड मूल रूप से उन्हें ही प्रदान किया जाता है जो वास्तिविक में इसके योग्य है , हमने पूर्ण रूप से अनुसंधान के साथ लोगो को चुना है जो की २०२० स्टार बुक रिकॉर्ड  के हिस्सा बने। डॉ अराधना कुमारी जी बहुत ही सरल और सजग महिला है , उनका सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान की सरहाना जितना भी किया जाए कम ही ज्ञात होता है। उनका मानना है देश का विकास सिर्फ बातों से नहीं होगी हमें भी उस पहल का हिस्सा बनना होगा और लोगो को आगे आने में मदद करनी होगी। इनका उद्देश्य ये है की मानवतावादी, मानव अधिकारों और उन से जुडी सभी सुविधाओं लोगो तक पहुंचनी चाहिए जो की आज देश के ऊपरी हिस्से में काफी खुशहाली और अमीरी है वास्तव में अगर हम अपने ग्रामीण इलाके में देखे तो आज भी न जाने कितने लोग आधे पेट भोजन करके अपने दिन गुजारते हैं।  अंत में उन्होंने ये भी कहा हम सब को मिलकर एक वादा करना होगा की सम्मान और साथ हर नारी हर पुरुष को बराबरी का मिलना चाहिए, स्वंत्रत भारत में स्वत्रंता का अधिकार हम सब को बराबरी का है ।

144
14690 views