logo

खेल पुरष्कार भी नेपोटिज्म का शिकार । खिलाड़ी में झलका योग्य होते हुए भी खेल पुरस्कारों के लिए नामित न होने का दर्द।

हाल ही में खेल मंत्रालय द्वारा खेल पुरस्कारों के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई। जिसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा और रेसलर विनेश फोगाट का नाम शामिल है और 29 को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। चुने गए खिलाड़ियों की योग्यता और कोई शक नही है परंतु कुछ ऐसे योग्य खिलाड़ियों की अनदेखी करना भी जायज नही है जो अपने खेल प्रतिभा का अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा चुके है और देश का नाम रोशन कर चुके है। अवार्ड खिलाड़ी या किसी भी व्यक्ति के उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए होते है । परन्तु आज के दौर में ओछी राजनीति और चाटुकारिता ने प्रतिभावान को दबाने में  सबसे आगे है। अंतरास्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल का दर्द देखने को मिला।

144
14697 views