नई शिक्षा नीति के तहत एक देश -एक परीक्षा : राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन की मंजूरी।
सरकारी नौकरियो की भर्ती प्रक्रिया में केंद्र सरकार ने अहम सुधार किया है।केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एन आर ए) के गठन को मंजूरी दी।यह एजेंसी ग्रुप बी और सी के गैर तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए साझा पात्रता परीक्षा (सी ई टी) करवायेगी। इस एक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कई के लिए प्रतिस्प्रधा का मौका मिलेगा। प्री परीक्षा में पास होने वाले वेकैंसी के अनुसार अगली परीक्षा में बैठ सकेंगे। ऐसा होने से प्रतिस्पर्धी को अलग अलग आवेदन फीस से छुटकारा मिलेगा। और परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा जिससे प्रतियोगियों को ज्यादा दूर न जाना पड़े।