logo

दार्जिलिंग में आग लगने से कई दुकानों का सामान जलकर राख

दार्जिलिंग। मौसम के बिगड़े तेवर के बीच आज राज्यव्यापी लॉकडाउन की सुबह शहर के विवेकानन्द रोड स्थित कार्टून व प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गयी।  आग फैलने से आस—पड़ोस में स्थित दुकानें भी प्रभावित हुईं तथा काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया। 

आग लगने की इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दे दी। घटना की ख़बर मिलते ही  दमकल कर्मी वहांं पहुंचे और  आग पर काबू पा लिया गया ।

144
14836 views