logo

कश्मीर में शहीद मिर्जापुर के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, एयरपोर्ट पर दी गयी श्रद्धांजलि

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के टेन सेक्टर केरी के पटन चौकी पोस्ट में आतंकियों की गोली से शहीद हुए मिर्जापुर के जवान रवि सिंह का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से बुधवार को रात वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर शहीद जवान को 39 जीटीसी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। 

सके बाद शहीद रवि सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से 39 जीटीसी भेजा गया, जहां से गुरुवार को सुबह उनका पार्थिव शरीर मिर्जापुर भेजा जाएगा।  17 अगस्त को कश्मीर के टेन सेक्टर केरी के पटन चौकी पोस्ट में आतंकियों से लोहा लेते हुए मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी जवान रवि सिंह शहीद हो गये थें। 

रवि सिंह वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। वे इसी वर्ष 13 फरवरी को चचेरे भाई आदर्श सिंह की शादी में घर पर आये थे और एक माह घर रहने के बाद वापस चले गये थें।  शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहले बुधवार को दोपहर तक एयरपोर्ट पर आने की जानकारी मिली थी, पर मौसम में हुए बदलाव और बारिश के कारण समय बदलता रहा और रात 10.30 बजे सेना का विमान पार्थिव शरीर लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा।  एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन के पास लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ध्यानी, एसपी आरए एमपी सिंह, एसडीएम जयप्रकाश, सीओ बड़ागांव ज्ञान प्रकाश राय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेना के साथ ही पुलिस और सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी भी मौजूद रहें।  

  मिर्जापुर के डीएम सुशील कुमार पटेल के अनुसार वाराणसी में पार्थिव शरीर को रात में सेना कार्यालय में रखा जाएगा। गुरुवार की सुबह वाराणसी से पार्थिव शरीर शहीद के पैतृक गांव गौरा के लिए रवाना किया जाएगा। रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि देने के बाद गांव के पास ही गंगा किनारे शहीद जवान का अंतिम संस्कार होगा।

145
14703 views