logo

बस की टक्कर से छात्रा की मौत, बाइक सवार युवक घायल

राजगढ़। माना ग्राम से भाई के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर परीक्षा देने ब्यावरा जा रही छात्रा को बाईहेडा जोड़ के पास बस ने टक्कर मार दी। 

बुधवार की सुबह मोतीपुर के आस-पास हुई इस दुर्घटना में माना निवासी नीरज को चोट आयी है तथा उसकी बहन 18 वर्षीय रानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीरज को उपचार के लिए अस्पताल भेजा तथा रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

148
14764 views