logo

प्रमोद सेन बने सेन समाज के तहसील अध्यक्ष

रायसेन। तारानगर में सेन समाज संयुक्त कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरी लाल श्रीवास, जिला अध्यक्ष एनपी सिरहा, और संरक्षक जमुना प्रसाद सेन की मौजूदगी में औबेदुल्लागंज के युवा प्रमोद सेन को तहसील गौहरगंज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  

नियुक्ति के बाद तहसील अध्यक्ष प्रमोद सेन ने तहसील एवं औबेदुल्लागंज ब्लॉक समस्त ग्राम के सेन समाज के लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी संकल्प लिया ।

221
18362 views