logo

वेतन वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

 दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल।  वेतन वृद्धि की मांग को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासनिक कार्यालयों में काम करने वाले सेंकड़ों सफाई कर्मियों ने मंगलवार से धरना प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया उन्हें काम से निकाल दिया गया है और उनके रहने की बस्ती को तोड़ने की चेतवानी दी जा रही है। इसी के खिलाफ आज से आंदोलन शुरू किया है। रायगंज सफाई कर्मी हरिजन समिति एवं नार्थ बंगाल बांसफोड़ एंड हरिजन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले ये लोग आज से रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं । वेतन बढ़ाने व दोबारा काम पर रखने की मांगें पूरी नहीं होने पर इन लोगों ने पूरे उत्तर बंगाल में काम रोका आंदोलन की धमकी दी है।

144
14823 views