logo

बिजली करंट लगने से एक की मौत दूसरे की स्थित नाजुक

नबीनगर 18/08/2020- दरार गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मनीष कुमार सिंह गाँव के खुले मैदान में टहलने गए थे बिजली के तार गिरे थे जिसके चपेट में आ गए ,जिसे देखकर उनके भाई भोला सिंह अपने भाई मनीष कुमार सिंह को बचाने गये तो खुद भोला सिंह बिजली के चपेट में आ गए। ये देखकर ग्रामीण दौड़े और दोनों भाइयों को बचाने का प्रयास किया। जिसे दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नबीनगर लाया गया।चिकित्सकों ने मनीष कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया एवं भोला सिंह  की स्थिति नाजुक देखते हुए नारायण चिकित्सा महाविद्यालय जमुहार भेजा गया।

152
14714 views