logo

स्वास्थ्य विभाग ने दांता ब्लॉक से लिए 216 लोगों के सैंपल

दांतारामगढ़। दांता ब्लॉक में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्लॉक के कई इलाकों में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार मुस्तैदी के साथ में अपना कार्य कर रहा है और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। 

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील घायल ने बताया कि, 'मंगलवार को दांता ब्लॉक से 216 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 49 सैंपल दांता कस्बे से, रूपगढ़ से 47, पचार से 40, डांसरोली से 44, रामगढ़ से 16, लोसल से 13 और बाय से 6 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भिजवाए गए हैं।' डॉक्टर घायल ने बताया कि, 'मंगलवार को लिए गए सैंपल लगभग सभी पॉजिटिव आने वाले मरीजों के संपर्क में आये क्लोज कांटेक्ट के लिए गए हैं।'

144
14723 views