logo

UP के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद स्थित निवास पर आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम अतुल गर्ग के घर के अन्य सदस्यों की भी जांच करने के लिए उनके आवास जा रही है। 15 अगस्त को आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन करते समय उन्होंने अपने सैंपल की जांच करायी थी। उस समय उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

अतुल गर्ग ने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है और अपनी कोरोना रिपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है। गौरतलब है कि अतुल गर्ग को मिलकर अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 2 कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

175
18596 views