logo

65 वर्षीय वृद्धा को अज्ञात व्यक्ति ने मौत के घाट उतारा

सूरजपुर।  जिले के भैयाथान विकासखंड में ग्राम भौराही की रहने वाली एक 65 वर्षीय वृद्धा को अज्ञात व्यक्ति ने मार दिया।

उक्त महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी 
। वह हर दिन कभी पास के गांव मे तो कभी चलते— चलते दूर के गांव मे चली जाती थी, लेकिन 17 अगस्त की रात को वह चल कर थोड़ी दूर स्थित गांव उंचडीह (बसदई) चली गयी। इसी  दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जान ले ली। जब सुबह हुई तो वहां के लोगों ने देख कर नजदीक पुलिस चौकी बसदई को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिनाख्त व पंच नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पुलिस ने इस घटना की मर्ग कायम कर लिया है।

199
14827 views