logo

होमगार्ड्स कार्मिकों को सात हजार रुपये का सालाना वर्दी एवं किट भत्ता मंजूर

अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने प्रदेश में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को वर्दी एवं किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त सात हजार रुपये दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि उक्त प्रस्ताव को बीते दिनों बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलजीत यादव  ने विधानसभा में उठाया था। उक्त प्रस्ताव के स्वीकृत होने से होमगार्ड कार्मिकों ने खुशी जताई है तथा शीघ्र ही इस प्रस्ताव को लागू करने की मांग की है।

144
14708 views