logo

मुडियारी ग्राम सभा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कल से

जखनिया (गाजीपुर)। मुडियारी ग्राम सभा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर 18 अगस्त मंगलवार से आयोजित किया जाएगा।

 यह जानकारी देते हुए सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल गाज़ीपुर के प्रबन्धक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, 'सीताराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक बीरेंद्र यादव यादव के सौजन्य व सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल गाज़ीपुर के सहयोग से 18 अगस्त से जखनिया विकासखंड के मुडियारी ग्राम सभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि, 'शिविर में ह्रदय, दंत, हड्डी, न्यूरो, जनरल, ब्लड प्रेशर फिजिशियन व स्त्री रोग संबधी बीमारियों की जांच की जाएगी।' धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय ग्राम सभा के लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

144
14703 views