logo

एक दिवसीय सामूहिक अनशन अम्बेडकर स्थल डुमरा में होगी शुरुआत


शिवहर। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तुरंत हो भुगतान।

सीतामढी के अम्बेडकर स्थल डुमरा के प्रगांण में सीतामढी जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला, शिवहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद के नेतृत्व में एक दिवसीय सामूहिक अनशन चालू हुआ है। वही जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा है कि आंदोलन के प्रथम चरण में हम कांग्रेस कमेटी के तरफ से  जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि सीतामढी शिवहर जिला बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाये।

 सीतामढ़ी शिवहर NH104 सड़क का अविलंब मरमम्ती कराये एवं  बाढ़ प्रभावित परिवारों को वर्ष 2019 बकाया एवं वर्ष 2020 का सभी प्रभावित परिवारों को सुची के अनुसार  दोनों मिलाकर कर 12000 खाता में डाले।

 बाढ़ से टुटे पुल पुलिया को अविलंब बनाया जाए वही धरना स्थल में शिवहर जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से शिवहर जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ,जिला महासचिव प्रमोद राय ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन ,वही सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के अध्यक्ष  अनजारुल हक तौहीद ,पुर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रवेज आलम, सतेन्द्र तिवारी, कौशल किशोर झा, विजय पशवान, मोहम्मद मुजालिम दोनों जिला के कांग्रेस कमेटी के कार्य कर्ता शामिल हुए।

144
14774 views