जितेन्द्र माल बने NSUI के प्रदेश सचिव
अलवर - रैणी क्षेत्र लादिया गांव निवासी जितेंन्द्र माल को NSUI के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
इससे पहले भी वो NSUI संगठन में अनेक पदों पर भुमिका निभा चुके हैं।
NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।
इसी मौके पर सचिन माल , देवराज माल, मोहित माल आदि मौजूद रहे।