logo

बाराबंकी : जहांगीराबाद पुलिस ने 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल, 03 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जहांगीराबाद पुलिस 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल, 03 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये है।
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स की मदद से आज दिनांक 19.12.2023 को थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीराबाद नहर पुलिया के पास से 03 शातिर चोरों अरविन्द कुमार उर्फ दीपक पुत्र राम सजीवन, शहबान पुत्र असगर अली व मो0 नसीर पुत्र फारुख निवासीगण मसूदपुर थाना जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल हीरो हाण्डा यूपी 32 बी डब्ल्यू 8020 व 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा दिनांक 16.12.2023 को ग्राम मसूदपुर स्थित मोटर साइकिल मिस्त्री की दुकान से चोरी की थी। उपरोक्त अभियोग में बरामदगी एवं साक्ष्य के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।

1
0 views