उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का बैरवा महासभा ने किया सम्मान
19 दिसंबर,जयपुर
(बैरवायुग)अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के एक शिस्ट मंडल द्वारा राजस्थान सरकार मे नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा का माला एवं साफा पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए राजस्थान सरकार में बेरवा समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार प्रकट किया।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के शिष्य मंडल में महासभा के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा,प्रांतीय अध्यक्ष कजोडमल बेरवा,राष्ट्रीय मंत्री श्यामलाल बेरवा केकड़ी,जयपुर जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप बंसीवाल, सांगानेर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र देव,नगर निगम जयपुर मे पूर्व वित्त कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास जोनवाल, जयपुर जिला महामंत्री एडवोकेट शंकर लाल बेरवा, जयपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकिशन मा छीवाल,न्यू जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष बजरंग लाल धवन,रामफूल मुनीम, प्रेमचंद सुलानिया, मुकेश बैरवा जालिया सहित बैरवा समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।