आरोपी की गिरफ्तारी की मांग , मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
बसवा । बांदीकुई शहर में दो दिन पहले बांदीकुई थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री के नाम बसवा तहसीलदार महेंद्र गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया। दो रोज पहले शहर के ही एक युवक के खिलाफ थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोपी के बच्ची को कॉल कर परेशान करने और बच्ची के पिता व भाई साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने दो दिन बाद भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई । जिसके चलते ब्राह्मण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है । मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्व समाज के लोगों ने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ओर से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बसवा महेंद्र गुर्जर को ज्ञापन सौंपा ओर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी, भवानी शंकर शर्मा, रामधन मीणा , सुरेश पुजारी , कमलेश सैनी , रामबाबू शर्मा , शिवशंकर, असलम खां, बसंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।