logo

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में मनाए दीपावली



विहिप कार्यकर्ता घर घर जाकर बाटेंगे अयोध्या से आए पूजित अक्षत

*पीलीभीत* । विश्व हिन्दू परिषद की बैठक शहर के मुहल्ला साहूकारा में मदनलाल की बगिया स्थित विहिप कार्यालय में हुई।जिसमे आगरा से आए प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।उस दिन पूरे भारत वर्ष में लोग पूर्वाहन 11बजे से अपराह्न 1 बजे के मध्य अपने ग्राम,मोहल्ले व कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें।टेलीविजन अथवा कोई एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं।इस शुभ घड़ी पर शंखध्वनि,घंटानाद, आरती करें और प्रसाद वितरण करें।मंदिर में स्थित देवी देवता का भजन कीर्तन,आरती-पूजा तथा "श्री राम जय राम जय जय राम जय जय"महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें।इसके साथ हनुमान चालीसा,सुंदरकांड,राम रक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं।सभी देवी देवता प्रसन्न होंगे,वातावरण सावित्र सात्विक एवं राममय हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जाएगा और अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा।प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं,दीपमालिका सजायें।विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाया जाए।उससे पहले 25 दिसंबर को सभी कार्यकर्ता लोगों के साथ गली मुहल्लों में मन्दिरों में हवन पूजन कर धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाए।इस बैठक में जिला संगठन मंत्री प्रिंस गौड़,जिला सहमंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल,जगदीश सक्सेना जिला उपाध्यक्ष,हरीश दुलवानी नगर मंत्री,अजय पाल राठौर ,संजीव कुमार नगर सह मंत्री,शिवम कश्यप खंड अध्यक्ष,संतोष मिश्रा जिला मठ मंदिर प्रमुख,तुषार अग्निहोत्री नगर उपाध्यक्ष,ललित सागर नगर गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल,समीर कुमार नगर उपाध्यक्ष, सोनी पटेल मातृशक्ति नगर संयोजिका,अनु चौधरी जिला उपाध्यक्ष,सुषमा जोशी,परमजीत कौर दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका,महेश कुमार पाठक उपस्थित रहे।

2
2002 views