अधर में लटकी है हर घर परियोजना
केंद्र की योजना हर घर जल परियोजना अधर में लटकी दिखाई पड़ रही है कही बंद पड़ी है पानी की टंकी तो कही । आज भी पाइप भी नहीं बिछ पाई है । कही केवल टंकी ही गायब है । अगर ऐसे ही रवैया रहा तो केंद्र की ये योजना फ्लॉप हो जायेगी । और हर घर जल का सपना अधूरा रह जायेगा ।