logo

https://aimamedia.org/member/addpost.aspx

प्रेस रिपोर्टर हनुमान प्रसाद सोनी सरदारशहर पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर तोडफ़ोड़ के विरोध में सर्व समाज ने निकाला मौन जूलूस, उमड़ा जन सैलाब, गांधी चौक में हुई आमसभा, बाजार स्वत:स्र्फूत बन्द   सरदारशहर. आल इण्डिया ब्राह्मण फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिवंगत विधायक पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर तोडफ़ोड़ व अभद्र भाषा लिखने के विरोध में सर्व समाज की ओर से बन्द का आह्वान किया गया। जो स्वत:स्र्फूत बन्द रहा। वही सर्वसमाज की ओर से ताल मैदान से विशाला जुलूस निकाला गया। जो मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंचकर आमसभा में बदल गया। मौन जूलूस में विधायक पं अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। आमसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ लोग शहर की शांति भंग करना चाहते हैं, वो अपने मनसूबे में कभी कामयाब नहीं होगे, उन्होंने जनभावना को देखते हुए सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, मास्टर उमरदीन सैयद, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, भेरोसिंह राजपुरोहित, विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पूनमचंद तिवारी, व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ, व्यापार एवं उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, मोहनलाल ढला, राजकुमार जागलवा, रतनलाल डावर , सांवरमल रोडा, मनोज भामा ,रामकुमार सेवदा, महावीर माली, बार के पूर्व अध्यक्ष माणकचन्द भाटी, जितेंद्र जेदिया, रामकुमार मेघवाल, गुर्र्जर गौड़ महासभा के अध्यक्ष दुनीचन्द जोशी, श्री राम  प्रजापत, सुनील मिश्र, किशन सिद्ध, मदनसिंह निर्वाण, बशीर खोखर, मनफूल खां फोजी, डा.पवन महर्षि, बजरंगलाल शर्मा, राकेश प्रजापत, उम्मेदसिंह, पवन उपाध्याय आदि वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सात दिन के अन्दर पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की। अन्यथा सर्व समाज द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आमसभा के पश्चात सर्व समाज की ओर से उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, डीवाईएसपी पवन भदौरिया, सीआई सतपाल विश्नोई को  ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के लोगों  ने भी प्रशासन को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

0
327 views