logo

दांता में कोरोना विस्फोट, एक साथ सात संक्रमित मरीज पाए गए

दांतारामगढ़ (सीकर)। सीकर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दांता ब्लॉक में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को दांता कस्बे में एक साथ सात कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील घायल ने बताया कि, 'सोमवार को दांता कस्बे में दो महिलाओं सहित पांच पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शनिवार को पॉजिटिव आए किराना व्यापारी और शुक्रवार को आए 70 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले व्यक्ति शामिल हैं।'

 उन्होंने बताया कि दांता कस्बे में वार्ड नंबर 21 की 75 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय महिला एवं दांता के वार्ड नंबर 6 में 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 7 में 42 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 11 में 25 वर्षीय युवक इसके साथ ही रामगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 17 निवासी 52 वर्षीय पुरुष और अमरपुरा के वार्ड नंबर 8 निवासी 34 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।'

 ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घायल ने बताया कि, 'सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से खाटूश्यामजी में बनाए गए कोरोना डेडिकेड सेंटर में भिजवाया गया है। इसके साथ ही सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार से लेकर सोमवार तक कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें दुकानदार और समाजसेवी शामिल हैं, जो कि बहुत बड़ी चिंता का विषय है। अब देखना यह है कि दांता कस्बे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को लेकर प्रशासन किस प्रकार से कस्बे में संक्रमण की कड़ी को तोड़ने का रास्ता निकालता है। 

144
21230 views