logo

बानसूर में 100 से ज्यादा बकरियों की मौतः अचानक बुखार आने पर दम तोड़ रही, पशुपालक बोले-पशु चिकित्सा अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

बानसूर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बुखार आने से बकरियों की लगातार मौत हो रही है। बानसूर क्षेत्र में अभी तक 100 से ज्यादा बकरियों से की मौत हो चुकी है। जिससे पशुपालकों को लाखों रुपए का भारी नुकसान हो रहा है। पशुपालकों ने पशु चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से पशुपालकों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण लगातार एक- एक कर बकरियों की मौत हो रही है।

बिसालू निवासी रोहिताश मेघवाल ने बताया कि दो दिन में उनकी 15 बकरियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज बानसूर पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण नारनौलिया को इसकी सूचना दी तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया और ना ही विभाग की टीम को भेजा। जिसको लेकर पशुपालक चिंतित हैं।
पिछले एक सप्ताह पहले रामपुर में बीमारी के कारण तीन से चार पशुपालकों की करीब 100 बकरियों की मौत हो गई थी। रोहिताश मेघवाल ने बताया कि बकरियों को अचानक बुखार आने के तुरंत बाद मौत हो जाती है। लगातार बकरियों की मौत होने से बकरी पालन करने वाले किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण नारनौलिया से बकरियों में फैल रही बीमारी को बताया कि ठंड के कारण बकरियों में एक्सपोजर होने से अचानक बुखार आ रहा है। जिससे बकरियों की मौत हो रही है। ठंड के कारण एक्सपोजर बकरी और कुत्तों के लिए खतरनाक है। ऐसे में उन्होंने बताया कि पशुओं को ठंड से बचाकर रखना ही इसका इलाज है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा टीम को मौके पर भेजा गया है।

13
4636 views