सनातन ध्वज वाहिका के नेतृत्व में सुंदरकांड सम्पन्न
अयोध्या । राष्ट्र व हिंदुत्व के लिए तत्पर प्रसिद्ध संगठन सत्य सनातन नारी शक्ति के तत्वावधान में धर्म नगरी अयोध्या में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के प्रभावी नेतृत्व में हज़ारों महिलाओं ने लखनऊ से अयोध्या पहुँच कर राम की पैड़ी पर संगीतमय व भाव पूर्ण सुंदरकांड का पाठ किया और जब तक वे अयोध्या में रहे जय श्री राम के नारे लगाते रहे फिर सभी महिलाओं द्वारा माँ सरयू नदी की आरती की गई।
लक्ष्मणपुरी की सनातन ध्वज वाहिका के नाम से प्रसिद्ध सपना गोयल के अनुसार, वे शहरी क्षेत्र के लोगों को अध्यात्म में अग्रसर होना देखना चाहती हैं। सभी राष्ट्रीय व धार्मिक कार्य भगवान की इच्छा से हो रहे हैं और कामना है कि लखनऊ का नाम बदल कर उसका प्राचीन नाम लक्ष्मणपुरी हो जाए। उनके द्वारा ग़रीबों को कम्बल प्रदान कर ठंड से राहत देने का मानवीय कार्य किया गया।