logo

बेखौफ खनन माफिया

*खनन माफियाओं के हौसले बुलंद*
*विकासखंड सरवन खेड़ा एवं थाना गजनेर के ग्राम सभा मोहाना के मजरा हिम्मा पुरवा का है मामला*
विकासखंड सरवन खेड़ा थाना गजनेर की ग्राम सभा मोहाना के मजरा हिम्मा पुरवा में कल रात्रि में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी और डंपर से ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 411 में मिट्टी का खनन किया गया था, जिसकी फोटो एवं वीडियो वायरल हुई थी, क्षेत्रीय थाना एवं चौकी की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि जिस जगह पर खनन हुआ था वहां से गजनेर थाना की ग्रोथ सेंटर चौकी महज 2 किलोमीटर से भी नजदीक है, खनन माफियाओ ने गजनेर रोड नवीपुर के किनारे ही मिट्टी का खनन किया था , क्षेत्रीय थाना एवं चौकी की निष्क्रियता एवं खनन माफियाओं से सांठ गांठ के चलते खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं, खनन माफिया ने आज अवैध खनन वाली जगह में जानबूझकर पानी भर दिया है जिससे जांच में खनन कितना हुआ है इसकी वास्तविकता को छुपाया जा सके, खनन माफिया द्वारा इस तरीके का कृत्य करके यह दर्शाया जा रहा है कि उसकी गहरी पकड़ सरकारी जिम्मेदार कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर है एवं अवैध खनन की दुरभी संधि जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों के साथ है,ऐसा कृत्य करके भरी राजस्व का लगा रहे हैं चूना, यह जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों एवं खनन माफिया का दुर्लभ दुर्योग उत्तर प्रदेश सरकार को भारी राजस्व का चूना लगा रहा है एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस की नीति को भी ठेंगा दिखाता है

1
2102 views