logo

योग में डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त योगी भाई बहन निराश ना हो - प्रदेश अध्यक्ष कालवा

श्री डूंगरगढ़। राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम कालवा ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति में प्रदेश संरक्षक पद पर रहते हुए प्रदेश में योग में डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त बेरोजगार योगी भाई बहनों के रोजगार हेतू योग समिति की टीम द्वारा प्रदेशभर से तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, ब्लॉक व जिला चिकित्सा अधिकारी, विधायक व सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों के मार्फत सैकड़ों ज्ञापन व हजारों पोस्ट कार्ड भेजे फिर भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई कारण साफ था कि ये योग चिकित्सा पद्धति को विश्व पटल पर पहचान दिलाई देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो पद्धति हजारों सालों से कंदराओं गुफाओं तक समीति थी लेकिन मोदी जी ने 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवा कर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाने की घोषणा हुई यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है। योग समिति के प्रदेश संरक्षक व योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने प्रदेश के योगी भाई बहनों को आश्वासित करते हुए कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी का आने पर आशा की किरण दिखाई दे रही है और योग शिक्षको के मसीहा योगगुरू ओम कालवा जल्द ही अपनी टीम के पधाधिकारियों के साथ योग शिक्षको के रोजगार हेतू मीटिंग करेगें।
कालवा ने ये भी कहा कि योग की बढ़ती लोकप्रियता विदेशों में जबरदस्त देखने की मिल रही है। और आगे आने वाले समय में योग में बहुत ही शानदार भविष्य होगा।

17
3502 views