logo

पी डब्लू डी विभाग मुंह मोड़ता हुआ अपनी जिम्मेदारियों से

छत्तीसगढ़ राज्य के भरतपुर ब्लॉक को अब कालापानी नही कहा जा सकता,फिर भी ग्राम पंचायत भगवानपुर से हो कर गुजरने वाली राज्य सड़क जो जनकपुर से कोटाडोल सड़क मार्ग है। ग्राम भगवानपुर में बस्ती के नहाने धोने का दूषित पानी इसी राज्य सड़क मार्ग पर 365 दिन बहते रहता हैं,इस दूषित पानी के लिए नाली का भी निर्माण किया गया था,पर वर्तमान में यह नाली जाम है।गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर पी डब्लू डी विभाग तक में गुहार लगा चुके है फिर भी समस्या का निदान नहीं हो पाया है, पी डब्लू डी विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता नजर आ रहा है।

आकाश जायसवाल की कलम से।

16
2485 views