प्रेस रिपोर्टर हनुमान प्रसाद सोनी सरदारशहर। पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर तोडफोड़, समर्थकों में फूटा गुस्सा, द
प्रेस रिपोर्टर हनुमान प्रसाद सोनी सरदारशहर। पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर तोडफोड़, समर्थकों में फूटा गुस्सा, दिल्ली रोड़ पर लगाया जाम, विभिन्न संगठनों ने की घटना की निन्दा सरदारशहर. दिल्ली रोड़ पर स्थित राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर शनिवार रात किसी समय अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ की। अज्ञात लोगों ने स्मृति स्थल के अंदर तोडफ़ोड करने के साथ पौधों के गमले तोड़ दिये। इसके साथ ही समाधि स्थल में भी तोडफ़ोड़ कर समाधि स्थल के चारों और लगे शीशे तोड़ दिये। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा शर्मा की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने के साथ अपशब्द भी लिखे गये हैं। मामले की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर समाधि स्थल का मौका मुआयना किया। थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा शर्मा के स्मृति स्थल पर तोडफ़ोड़ की गई है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। आक्रोशित समर्थकों ने हाइवे जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मामले को बढ़ता देख विधायक अनिल शर्मा जयपुर से सरदारशहर पहुंचे। सबसे पहले समाधि स्थल पर माथा टेक कर प्रशासन से वार्ता कर समर्थकों को समझाइश कर जाम खुलवाया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे राजस्थान में आक्रोश है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शहर में अशांती पैदा करने चाहते है,यह संभव नहीं है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, डीवाईएसपी पवन भदोरिया, सीआई सतपाल विश्नोई के अलावा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पुनमचन्द तिवाड़ी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी, नगरध्यक्ष महावीर माली, विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित, ओमकार बाली, शेरमोहम्मद बिसायती, पार्षद मदनसिंह निर्वाण, भीखमसिंह राठौड़, व्यापार एवं उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, गजानन्द पारीक, पार्टी के नगर महामंत्री शांतिलाल नाहटा, ओमप्रकाश मेघवाल, विप्र फाण्डेशन के सुनील मिश्र, कल्याणसिंह शेखावत, गजेन्द्रसिंह शेखावत, तेजकरण चौधरी, श्रीराम प्रजापत,ताराचन्द सैनी,अशोक पारीक, मुरलीधर सिवाल, महेश बढाढरा, जगदीश स्वामी, फारूक ज्यानमोहम्मद, भीमसेन सैनी, प्यारेलाल आचार्य सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बुकनसर बास निवासी मदनलाल पुत्र हनुमान प्रसाद पारीक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मैं भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल के पास स्थित ट्यूबवेल पर पर खेत काश्त करता हूं और मुझे विधायक अनिल कुमार शर्मा ने स्मृति स्थल की साफ सफाई सार संभाल व देखभाल का कार्य सौंप रखा है। स्मृति स्थल पर पंडित भंवरलाल शर्मा की अष्टधातु की मूर्ति लगी हुई है, और गुंबद बना हुआ है जिनके चारों तरफ दीवार बनाकर पूर्व दिशा में मुख्य दरवाजा लगा हुआ है। शनिवार को शाम के समय वह हमेशा की भांति स्मृति स्थल को संभालकर अपने खेत में बनी ढाणी में जाकर रात्रि 11 बजे सो गया। उसके पश्चात सुबह 7 बजे उठकर हमेशा की भांति स्मृति स्थल की साफ सफाई करने गया। तो देखा कि स्मृति स्थल का गेट तोड़कर, प्रवेश कर गुंबद के शीशे टूटे हुए मिले तथा पौधों के गमले टूटे हुए मिले। अज्ञात लोगों ने भंवरलाल शर्मा के परिवारजन को अपमानित करने एवं जन सामान्य की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए उनकी फोटो को क्षतिग्रस्त कर दिया और मूर्ति के सिर पर पहनी हुई पगड़ी को फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर नष्ट कर दिया। मूर्ति को खंडित करके पवित्र धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाया है और स्मृति स्थल को अपवित्र कर दिया, गुंबद का गेट चोरी करके ले गए। मूर्ति के पीछे स्थित दीवार पर काले रंग से धार्मिक,जातीय समुदाय के मध्य सौहार्द व शत्रुता वैमनस्य भावनाएं फैलाने के लिए अपमानजनक शब्द अंकित कर उनकी गरिमा को कलंकित किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो जनों को राउण्डप किया है।
*इन संगठनों ने की घटना की निन्दा*
पण्डित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर की गई तोडफोड की क्षत्रिय सभा, बीकानेर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र फाण्डेशन, जाट विकास सस्थान, भाजपा नेता राजेन्द्रसिंह राठोड़, कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, भाजपा नेता अभिनेश महर्षि, भाजपा नेता राजकुमार रिणवां, डा.महेश शर्मा आदि ने घटना की निन्दा की है।
मामले में पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार,*