*अयोध्या से अभिमंत्रित निमंत्रण सामग्री का किया तिजारा में भव्य स्वागत
तिजारा आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु पूर्व तैयारी को लेकर प्रत्येक खंड व इकाई स्तर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से अभिमंत्रित प्रचार सामग्री तिजारा की ऐतिहासिक नगरी में श्री राम के सुसज्जित रथ द्वारा पहुंच थी। जिसमें क्षेत्रवासियों को निमंत्रण वास्ते पीले चावल, राम जन्मभूमि के पत्रक, और भगवा पताकाएं, श्री श्री 1008 शंकरगढ़ आश्रम से नगर भ्रमण करते हुए श्री राम प्रचार सामग्री रथ श्री दुदाधारी हनुमान बगीची पहुंचा इस अवसर पर बाजार में जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ। जिसको राम सेवक के द्वारा पीले चावल और निमंत्रण पत्रक को घर-घर पहुंचा जाएगा इस अवसर पर डब्बू जैन, देशपाल यादव, जस्सू महाराज, यशपाल आचार्य , अनिल गुप्ता ,जय सिंह सैनी, जय सिंह आर्य, तेजपाल नागर, विवेक शर्मा, विनोद कुमार , सलोना यादव सहित सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।