logo

महिला सुरक्षा विशेष दल ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीडभाड वाले स्थानो पर पहुच कर महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्पीड़न रोकथाम संबंधी जानकारी दी गयी

उरई जालौन पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। महिला सुरक्षा विशेष दल ने बालिकाओं एवं महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों के आस-पास बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

113
1511 views