logo

कोयला साइडिंग हटाने के लिए धरना पर बैठे रसिकपुर वासी, होगी आर पार की लड़ाई

दुमका। उपराजधानी दुमका के घने आबादी वाले क्षेत्र में बने दुमका रेलवे स्टेशन पर से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर रसिकपुर वासियों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। अब जब तक यहां से कोयला साइडिंग को नहीं हटाया जाएगा यह आंदोलन चलता रहेगा। उक्त जानकारी रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में धरना पर बैठे रवि शंकर मंडल ने दी है। उन्होंने बताया कि कोयला साइडिंग से होने वाले वायु प्रदुषण से पचास से सौ गज में रहने वाले रसिकपुर वासी तो प्रभावित हो ही रहे हैं पर साथ में आस पास के दस से बारह गांव भी काफी प्रभावित हैं। चिंता की बात यह है कि अब इसका असर बच्चों और बुजुर्ग महिला और पुरूषों पर भी हो रहा है। श्री मंडल ने बताया कि वायु प्रदुषण की गंभीरता को देखते हुए और एनजीटी के नियमों को दरकिनार करने के लिए संबंधित बीजीआर कंपनी पर दस करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया, बावजूद कंपनी अपनी मनमानी पर अंकुश लगाने के बजाय अनवरत कार्य जारी रखा है।


तीन वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं रसिकपुर वासी

इधर धरने पर बैठे मनोज सिंह मेलर कहा कि रसिकपुर के महिला और पुरुष इस लड़ाई में अब साथ साथ हैं इसलिए सभी महिलाएं काम काज छोड़ कर धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुमका स्टेशन से कोयला साइडिंग हटाना ही होगा अन्यथा आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। श्री मेलर ने कहा कि वायु प्रदुषण को लेकर संबंधित बीजीआर कंपनी ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण रसिकपुर और आस पास के ग्रामीण परेशान हैं।


कोयला डंपिंग यार्ड से आस पास बने विद्यालय भी हैं प्रभावित

दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला साइडिंग से आस पास बने विद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान भी प्रभावित हो रहे हैं।
यहां बताते चलें कि महज चंद दूरी पर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पोलिटेकनिक, ए एन कालेज, बाल भारती स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, वेस्टर्न पब्लिक स्कूल, बेथेल मिशन स्कूल, हैप्पी आवर्स स्कूल के साथ अन्य स्कूल स्थित है जिसमें पढ़ने वाले बच्चे और नव यूवकों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। गौरतलब है दुमका रेलवे स्टेशन परिसर कोयला डस्ट से भरा रहता है जिसका असर आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। दुमका शायद पहला रेलवे स्टेशन है जहां कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयला डंपिंग यार्ड बना कर चंद लोग आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं।धरना पर बैठे हुए रवि शंकर मंडल और मनोज सिंह मेलर ने कहा कि इस बाबत ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जीएम कोलकाता, प्रदुषण विभाग और उपायुक्त दुमका को ज्ञापन सौंपा जाएगा।धरना स्थल पर पवन शर्मा, अभय गुप्ता, हेमंत श्रीवास्तव, गिरधारी झा, संजय मंडल,सुदामा, विष्णु,बंटी, धनंजय, नित्यानंद,संजीत,बेबी कर्मकार, सुषमा देवी,अंजू देवी,बोबिया देवी, सुनिता,हेमंती,देवंती, प्रमिला,राजा ,रितु, लक्ष्मण, ध्रुव ,रीता आदि उपस्थित थे।

8
2916 views