logo

श्रीमद् भगवत कथा शुरू

निकटवर्ती ग्राम पिचानी(शुक्लावास) में बस स्टैंड के पास श्रीमान इंद्र सिंह ,बीरबल सिंह के परिवार के सदस्यों और ग्रामवासियों ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत करवाई है , व्यास जी के द्वारा रोजाना कथा का प्रवाह किया जा रहा है, साथ ही रोज शाम को भजनों का प्रवाह भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा रोज बड़े उत्साह से श्रीमद् भागवत कथा को सुना जा रहा है।

84
13998 views