logo

पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने की शिकायत लेकर युवक ने जमकर किया बबाल, पंप संचालक ने आरोपों को बताया निराधार*

*पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने की शिकायत लेकर युवक ने जमकर किया बबाल, पंप संचालक ने आरोपों को बताया निराधार*

निरसा के ऊपर बेलड़ाँगा स्थित मधुर फ्यूल नामक पेट्रोल पंप पर मात्रा से कम तेल मिलने की शिकायत लेकर अरुण यादव नामक युवक ने जमकर हल्ला बोला जानकारी देते हुए अरुण यादव ने बताया कि उनकी बाइक में पेट्रोल ख़त्म हो गया था तो उन्होंने ऊपर बेलड़ाँगा स्थित मधुर फ्यूल में 100 रूपये का पेट्रोल लिया लेकिन पंप स्टॉफ ने लगभग 250 मिलिलीटर पेट्रोल कम दिया जब इसकी शिकायत अरुण ने पेट्रोल पंप संचालक रविंद्र गोयल से की तो उन्होंने अभद्रता के साथ अरुण से बात की वहीँ दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालक ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया

0
0 views