*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निरसा द्वारा पैराडाइज पब्लिक स्कूल कंचनडी मै शिक्षा का मूल्य तथा मेडिटेशन द्वारा मेमोरी पावर बढ़ाने का शिक्षा*
*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निरसा द्वारा पैराडाइज पब्लिक स्कूल कंचनडी मै शिक्षा का मूल्य तथा मेडिटेशन द्वारा मेमोरी पावर बढ़ाने का शिक्षा*
*झारखण्ड संबादाता मलय गोप*
निरसा ब्रह्मा कुमारीज निरसा शाखा द्वारा आज कानचंडी स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल में बच्चों को विशेष रूप से मेडिटेशन द्वारा अपने बुद्धि का विकास तथा जीवन में मूल्य का उजागर कैसे हो इस पर एक सत्र का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रूप से छठी कक्षा से दसवीं तक के लगभग 350 बच्चे शामिल थे कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ डॉक्टर अवंतिका एवं रंजीत श्रीवास्तव एवं स्कूल के प्राचार्य श्री रंजीत कुमार मिश्रा के साथ अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे उनमें से मानस कुमार चंद्र,घनश्याम पांडे,अशोक केसरी,पप्पू कुमार सिंह,गौतम महतो,पलक पांडे,संतोष घोष,राणा मुखर्जी,अमृता मिश्रा,प्रतिमा मिश्रा,पल्लवी सिंह, इम्तियाज हुसैन,शंभू दास, निरुपमा कुमारी तथा आखि राय शामिल रहे