logo

रील्स या शाट्स : बीमार होता बचपन

रील्स या शाट्स ऐसे वीडियो में आप अधिकतर युवा लड़के लड़कियों को नाचते गाते देख सकते हैं. उनका नाचने गाने या इस तरह के वीडियो पर रोक लोकतान्त्रिक अभिव्यक्ति को रोकना होगा लेकिन छोटे-छोटे बच्चों का इन वीडियो में काम करना किसी लिहाज से सही नहीं है.

दरअसल, बच्चों से जुड़े कई ऐसे वीडियो भी देखे गए हैं जिनमें बच्चों से गालियां या अश्लील भाषा बुलवाई जाती है. कुछ वीडियो में बहुत कम उम्र की लड़कियों को वयस्कों की तरह नाचते हुए देखा जा सकता है. वे बॉलीवुड गानों पर अश्लील और भौंडे नृत्य करती है.

कम उम्र में वयस्कों जैसा अभिनय करना उनकी हार्मोन संबंधी विकास में बाधा बन सकता है.

132
6627 views