logo

समाजसेवक अजीत उपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा, एक मंच पर आये सभी किसान

सिवान। समाजसेवक अजीत उपाध्याय  की गिरफ्तारी की आग सिवान में भी फैल चुकी है। आज सुबह किसानों द्वारा कचनार गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित हुई। किसानों के समर्थन में जेल में बंद समाजसेवी अजीत उपाध्याय की रिहाई व किसान नेता मदन सिंह को झूठे आरोप में फंसाने के विरोध में स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राय, संगठन सचिव मृत्युंजय दुबे, समाजसेवी व किसान नेता घनश्याम शुक्ल,  मदन सिंह, लोक गायक प्रदीप सिंह यादव, मुन्ना यादव, केशव यादव, रंजीत उपाध्याय, सुधांशु रंजन व जिले के सभी किसान बैठक में शामिल हुए।

स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राय ने कहा कि, ‘सिसवन को बाढ़ क्षेत्र घोषित किया जाये और साथ ही किसानों की आवाज उठाने वाले अजीत उपाध्याय को जेल से जल्द से जल्द रिहा किया जाये, नहीं तो हमलोग प्रखंड का घेराव करेंगे व समाजसेवी मदन सिंह पर लगे झूठे मुकदमे यदि वापस  नहीं लिए गए तो हम लोग सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।’

बैठक में सैकड़ों किसान व अन्य साथी भी शामिल हुए। किसान नेता घनश्याम शुक्ल ने कहा कि, ‘यदि अजीत जी की जल्द से जल्द रिहाई नहीं की गई तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे, अनशन पर बैठेंगे।’ मृत्युंजय दुबे ने कहा कि, ‘सभी ग्रामीण एक साथ आयें और इस लडाई मे सहयोग करें, जो अजीत जी ने शुरू की है और सीओ तथा संबंधित दुकानदारो पर भी कार्रवाई  करवाई जायेगी।’

144
14704 views