logo

रिक्शा चालक का बेटा बना IAS गोविंद जायसवाल

तस्वीर में रिक्शे पर बैठा ये IAS हैं और चलानेवाला पिता है रिक्शा चालक के पिता की तरह ही देश में हर बाप जीता है। आईएएस गोविंद जयसवाल (जिला अधिकारी) हर विपदा को झेलकर 2006 में आईएएस में 48 वा रैंक हासिल किया।

जब आईएएस बनकर बनारस पहुचे और रेलवे स्टेशन पर पिताजी को नमन करने के लिए झुके तो पिताजी ने गले लगा दिया और अपने बेटे को अपने रिक्शा पर बैठाकर पुरे बनारस की सैर कराई ।नमन हैं ऐसे सपूत को और धन्य हैं वो पिता जिसने ऐसे बेटे को जन्म दिया....सैल्यूट जय हिन्द 🫡♥️🇮🇳

प्रकाश तिवारी तिवनी की कलाम से

13
3795 views